Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: हिंदुत्ववादियों ने श्रीरंगपटना की जामिया मस्जिद में घुसने का किया प्रयास, मुसलमानों के घरों पर जबरन भगवा झंडे लगाए

कर्नाटक की जामिया मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर हिंदुत्ववादी संगठन के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।

बीते सोमवार को श्रीरंगपटना में हिंदुत्ववादी संगठन हिंदू जागरण वैदिक द्वारा संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया था।

यात्रा को मद्देनजर रखते हुए जामिया मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलीस बल तैनात किया गया था. लेकीन जैसे ही यात्रा मस्जिद के बाहर पहुंची तो लोगों ने जबरन मस्जिद में घुसने का प्रयास किया।

भगवा झंडे लिए हिंदुत्ववादी पुलीस बेरिकेड्स को तोड़ते हुए जबरन मस्जिद में घुसने लगे तथा हंगामा करने लगे. यात्रा में शामिल डीजे पर भी उकसाने वाले गाने बजाए जा रहें थे।

डीजे पर “हम भगवान हनुमान के चरणों की शपथ लेते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे” जैसे गाने बज रहें थे।

हिंदुत्वा वॉच ने घटना की विडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान, सैकड़ों हिंदू चरमपंथी एक मस्जिद के सामने इकट्ठा हुए और मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाने की मांग की।

एक वीडियो और सामने आई जिसमें “जय श्रीराम के नारे लगाते हुए एक शख्स ने मुस्लिम के घर की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहरा दिया तथा हरा झंडा उतारकर फेंक दिया।

https://twitter.com/Hatewatchkarnat/status/1599444175413710855?t=nFgpxGm7ZMGRoo1uL5_9Sg&s=19

Related posts

Leave a Comment