राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गई हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रहीं हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के लिए अरविंद केजरीवाल को ज़िम्मेदार ठहराया।
अली मेंहदी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में गैर ज़िम्मेदार तरीके से चुनावी जनसभा संबोधित करके आए जहां वह भारी भीड़ के बीच में रहते थे. जिसके कारण वह दिल्ली में कोरोना फैलाने के लिए ज़िम्मेदार हैं।
अली मेंहदी का कहना हैं कि “अरविंद केजरीवाल ने दूसरी लहर में तबलीगी जमात और मरकज को कोरोना फैलाने का जिम्मेदार माना था तथा इन पर एफआईआर भी दर्ज़ की थीं।”
अली मेंहदी के अनुसार “आज 10667 कोरोना पॉज़िटिव केस है दिल्ली में. 2 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने सारा ठीकरा मरकज़ के ऊपर फोड़ दिया था और तबलीगी जमात पर FIR भी करा दी थी।
आज 10667 कोरोना पॉज़िटिव है दिल्ली में
2 साल पहले @ArvindKejriwal जी ने सारा ठीकरा मरकज़ के ऊपर फोड़ दिया था और तबलीगी जमात पर FIR भी करा दी थी !
पंजाब,उत्तराखंड रैली में बिना मास्क ग़ैरज़िम्मेदाराना तारीख़ें से दिल्ली में आकार कोरोना फैलाने पर उन पर FIR क्यूँ ना हो @CPDelhi जी?— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) January 5, 2022
पंजाब और उत्तराखंड रैली में बिना मास्क के ग़ैरज़िम्मेदाराना तरीके से दिल्ली में आकार कोरोना फैलाने पर उन पर FIR क्यूँ ना हो दिल्ली पुलिस?
अली मेंहदी ने दिल्ली पुलिस से अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज़ करने का भी अनुरोध किया है।