पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ लोगों ने घेरकर नारेबाज़ी की थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा कारणों से अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो के मुताबिक प्रधानमंत्री की कार के पास पहुंचने वाले उनके विरोधी नहीं बल्कि समर्थक थे. क्योंकी उनके हाथ में बीजेपी का झंडा था तथा वह नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
अपने समर्थकों से जान का खतरा बता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना दौरा बीच में छोड़ा तथा राष्ट्रपति से मिलकर सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया।
अपने समर्थकों के बीच घिरकर डरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेखक अश्विनी सोनी ने सवाल पूछते हुए कहा कि “तुम्हें सिर्फ 20 मिनिट भीड़ ने घेरा तो मौत का डर सताने लगा, जरा उन मुस्लिमों का भी सोचो साहब जिन्हें आपके समर्थकों की भीड़ घेरकर उनकी लिंचिंग कर देती है।”
तुम्हें सिर्फ 20 मिनिट भीड़ ने घेरा तो मौत का डर सताने लगा।
जरा उन मुस्लिमों का भी सोचो साहब आपके समर्थकों की भीड़ जिन्हें घेरकर उनकी लिंचिंग कर देती है।#IndiaStandsWithChanni
— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) January 5, 2022
आपको बता दें कि 2014 के बाद से देशभर में मुस्लिम विरोधी हिंसाओ में वृद्धि हुई हैं तथा मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी है।