Journo Mirror
India

उत्तर प्रदेश: बैग में गणित की कॉपी नहीं होने पर शिक्षक ने 7 साल की मुस्लिम बच्ची को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज़ की FIR

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बच्चें लगातार शिक्षक की यातनाओं का शिकार हो रहें हैं, ताज़ा मामला सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिड़ई इलाके के बेलगाड़ी प्राइमरी स्कूल का है।

स्कूल बैग में गणित की नोट बुक नहीं होने पर शिक्षक ने 7 वर्षीय मुस्लिम बच्ची खातून को बेरहमी से पीटा हैं, आरोपी शिक्षिका शुशमा ने बच्ची के पैरों पर पिटाई करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे दोबारा स्कूल न आने की चेतावनी दी।

पीड़ित बच्ची खातून के मुताबिक़, मेरे पास मेरी नोटबुक नहीं थी, इसलिए शिक्षिका ने मुझे पीटा, उन्होंने मुझे गालियां दीं और कल से स्कूल न आने को भी कहा।

जानकारी के मुताबिक़, खातून के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है. लड़की के पिता अमजद हुसैन के मुताबिक़, स्कूल से आने के बाद उनकी बेटी दर्द से रो रही थी।

मेरी बेटी के पैरों पर नीले निशान थे और वह पूरी रात सो भी नहीं पाई. पीड़ित बच्ची के पिता ने डिडई थाने में जाकर आरोपी शिक्षिका के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Related posts

Leave a Comment