Journo Mirror
भारत

मीरान हैदर के केस को लेकर तेजस्वी यादव ने बोला झूठ, APCR के सचिव नदीम खान ने किया खुलासा, बोले- बेशर्मी और मक्कारी का कोई इलाज नहीं है

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने UAPA के तहत गिरफ्तार छात्र नेता मीरान हैदर के केस को लेकर मीडिया के सामने बहुत बड़ा झूठ बोला है।

तेजस्वी यादव ने एक पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि, शाहीन बाग में जो आंदोलन चल रहा था, वहां पर हमारी पार्टी का प्रतिनिधि मौजूद था. हमारे यूथ के जो अध्यक्ष है वो अभी भी जेल में है।

वो अभी पैरोल पर बाहर भी निकले है, इस दौरान हमारी उनसे बात हुई है, हम उनके रेगुलर टच में है वकील वगैराह सब देख रहें है. हमने उनको छोड़ा नहीं है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, मीरान हैदर ने कॉविड के दौरान भी बहुत अच्छा काम किया है. हम भी दिल्ली में फसें हुए थे, उसने बहुत मेहनत की, काम किया. हमने उनको छोड़ा नहीं है।

तेजस्वी यादव के इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए मीरान हैदर का केस देख रहें एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) के राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने कहा कि, सुना है तेजस्वी यादव कह रहे है कि मीरान का केस आरजेडी के वकील देख रहे है
बेशर्मी और मक्कारी का कोई इलाज नहीं है।

https://twitter.com/nadeemkhanUAH/status/1837486687020007547?t=lKAD-GZwGAFn–L2dnDg6g&s=19

पिछले साढ़े चार सालों में एक भी बयान ना देने वाले इतना मोटा झूठ, शायद मुस्लिम वोट बिखरने का ख़तरा है. वैसे ये सब क्लेम पब्लिक में तो नहीं करते है लेकिन जब से मीरान गिरफ़्तार हुए है तब से हर महीने का जेल खर्च और वकील की पेमेंट और पैरवी एपीसीआर की तरफ़ से हुई है और उसके बिल चेक डिटेल और रिसीप्ट भी मिल जाएगी।

नदीम खान ने तेजस्वी यादव से पूछा कि ज़्यादा कुछ नहीं अगर नेता जी लोग सिर्फ़ वकीलों की टीम का नाम भी बता दे तो बहुत है।

Related posts

Leave a Comment