Journo Mirror
भारत राजनीति

अखलाक के गांव में बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध,गांव वालो ने होने वाली सभा का बहिष्कार किया

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर अखलाक के गांव बिसहाड़ा में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए एक जनसभा का आयोजन किया गया था।

आयोजन के मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी (पश्चमी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सभा को संबोधित करने आए थे।

भाजपा नेताओं के मंच पर पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और सभा को स्थगित करने की मांग शुरू कर दी।

हालात बिगड़ते देख भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन तबतक सभा से बहुत से लोग अपने घर जा चुके थे।

बीजेपी नेताओ के विरोध में की गई नारेबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि उनके ब्लॉक को सरकार ने भंग कर दिया है जिससे उन्हें बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ लोगो ने यह भी कहा की पंचायत चुनाव में उनके वार्ड को जानबूझ कर बीजेपी नेताओं द्वारा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है जिससे ग्रामीणों में भाजपा सरकार के प्रति काफ़ी गुस्सा है।

Related posts

Leave a Comment