Journo Mirror
भारत

एक और मुसलमान को सरेआम मारा गया… बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने अलग अंदाज़ में दी नए साल की मुबारकबाद

नए साल 2025 के आगमन पर तमाम लोग अलग-अलग अंदाज़ में मुबारकबाद पेश कर रहें है, इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह ने सरकार की पोल खोलते हुए नए साल की मुबारकबाद दी है।

उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,

एक और मुसलमान को सरेआम मारा गया
एक दलित बच्ची ने अपनी जान ले ली
एक औरत को जिंदा जला दिया गया
क्यूंकि उसने एक लड़की को जन्म दिया

कुछ औरतों को पीटा गया
क्यूंकि वो क्रिसमस मना रहीं थीं
एक सरदार मरने को है
क्यूंकि उसे फसलों के वाजिब दाम चाहिएं
हर किसान के लिए
बहुत से युवा पीटे गए, एक मर भी गया

वाजिब काम मांगते मांगते
मणिपुर तो जाने ही दीजिए
आदिवासी तो हैं ही नक्सल
मरने दीजिए
गटर में जो मरे
वो तो कर्मों के नाम है
बाक़ी सब ठीक है
मेरा भारत महान है
नया साल मुबारक

Related posts

Leave a Comment