Journo Mirror
भारत

उत्तर प्रदेश: टांडा विधानसभा से AIMIM उम्मीदवार इरफ़ान पठान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हम अपनी कौम के लिए लड़ रहें हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवारों को भी भरपूर जन समर्थन मिल रहा हैं।

टांडा विधानसभा से एआईएमआईएम के उम्मीदवार इरफ़ान पठान को हर वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त हैं जिसके कारण उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा हैं।

इरफ़ान पठान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हम अपनी कौम के हक के लिए लड़ रहे है आओ हमारा साथ दो हमारी लड़ाई किसी धर्म या जाति से नहीं है।”

इरफान पठान के अनुसार, उन भेड़ियों से सावधान रहो जो कौम के लोगों को बाटते हैं. कामयाबी उसी को मिलेंगी जिसको अल्लाह चाहेगा. इसलिए एकजुट होकर वोट करो।

इरफान पठान ने कहा, अगर चाहते हो की आप की एक आवाज़ हो जो आप के लिए लड़े आप के लिए बोले और आप के आंसूओ की तर्जुमानी करे तो अल्लाह के वास्ते पतंग को वोट करो।

Related posts

Leave a Comment