उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवारों को भी भरपूर जन समर्थन मिल रहा हैं।
टांडा विधानसभा से एआईएमआईएम के उम्मीदवार इरफ़ान पठान को हर वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त हैं जिसके कारण उनके जीतने की उम्मीद ज्यादा हैं।
इरफ़ान पठान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हम अपनी कौम के हक के लिए लड़ रहे है आओ हमारा साथ दो हमारी लड़ाई किसी धर्म या जाति से नहीं है।”
हम अपनी कौम के हक के लिए लड़ रहे है आओ हमारा साथ दो हमारी लड़ाई किसी धर्म या जाति से नहीं है।#AIMIM_हक_की_एक_आवाज़ pic.twitter.com/tEyBFoExop
— Irfan Pathan (@pathnaimim) February 14, 2022
इरफान पठान के अनुसार, उन भेड़ियों से सावधान रहो जो कौम के लोगों को बाटते हैं. कामयाबी उसी को मिलेंगी जिसको अल्लाह चाहेगा. इसलिए एकजुट होकर वोट करो।
इरफान पठान ने कहा, अगर चाहते हो की आप की एक आवाज़ हो जो आप के लिए लड़े आप के लिए बोले और आप के आंसूओ की तर्जुमानी करे तो अल्लाह के वास्ते पतंग को वोट करो।