Journo Mirror
विदेश

मेक्सिको में 400 लोगों ने कुबूल किया इस्लाम, पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं से प्रभावित थे

विश्व में इस्लाम एकमात्र ऐसा धर्म हैं जो बहुत तेज़ी से फेल रहा हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण इस्लाम की शिक्षा हैं. जिससे प्रभावित होकर लोग इस्लाम धर्म कुबूल कर रहे हैं।

मेक्सिको के टाउन चियापास में 400 लोगों ने इस्लाम क़ूबूल धर्म कुबूल करके नई ज़िंदगी की शुरुआत की हैं।

नेशनल जियोग्राफीक की रिपार्ट के अनुसार “प्रोफेसर गुइलिया ईकोलूटि ने मेक्सिको सिटी की एक मस्जिदों से एक इमाम और वहां के लोगों को लेकर ‘जन्नत’ नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया हैं. जिसके तहत लोगों को इस्लाम की शिक्षाओं के बारे में बताया जाता हैं।

इस्लाम के प्रति लोगों की शिद्दत और मोहब्बत देखकर यमन से एक अरबी टीचर भी बुलाया गया हैं. जो यहां के लोगों को क़ुरान और नमाज़ सिखा रहें हैं।

इस्लाम धर्म कुबूल करने वालों का कहना हैं कि “मुस्लिम दिन भर के कामकाज के साथ पांच वक़्त की नमाज़े अदा करते है. इस्लाम धर्म हमें शराब और सुअर के गोश्त खाने से रोकता है. अब हम अपना सिर ढ़कने के लिए हिजाब पहनते है इससे हमारी ख़ूबसूरती में भी इज़ाफ़ा हुआ है।”

आपको बता दें कि मेक्सिको मे कुछ दशकों से इस्लाम धर्म बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हुआ. जिसके कारण यहां बहुत तेज़ी से लोग इस्लाम धर्म कुबूल कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment