Journo Mirror
भारत विदेश

गाज़ा पर इसराइली हमलों के ख़िलाफ़ दो दर्जन से अधिक अमेरिकी सांसदों ने बाइडन प्रशासन को लिखा पत्र, गाज़ा में युद्धबंदी की मांग की

फिलिस्तीन और इसराइल के बीच ज़ारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं, इसी बीच कई देशों ने इसराइल से युद्धबंदी की भी मांग की हैं लेकिन इसराइल अपनी दादागिरी पर अड़ा हुआ हैं।

अमेरिकी कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी बाइडन प्रशासन को पत्र लिखकर गाज़ा में युद्धबंदी की मांग की हैं।

सांसद अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़, बेट्टी मैक्कलम और मार्क पोकन के नेतृत्व में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, अगर सीजफायर नहीं किया गया तो इस लड़ाई में आम लोगों की जान और ज्यादा नुकसान होने का डर है।

सांसदो का कहना है कि, अगर यह लड़ाई नहीं रुकी तो मिडिल ईस्ट में मौजूद मिलिटेंट ग्रुप इस लड़ाई में अमेरिका को भी घसीट सकते हैं।

आपको बता दें कि, इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई रोकने का समर्थन करने वाले डेमोक्रेट्स सांसदो की तदाद प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा पिछले महीने प्रोग्रेसिव सांसदो ने भी 17 ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलके एक बिल पेश किया था जिसमें बाइडन प्रशासन से लड़ाई बंद कराने का आग्रह किया गया था।

Related posts

Leave a Comment