बहराइच जिले के महराजगंज बाज़ार में पिछले दिनों एक धार्मिक जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद आस पास के कई गांव में आगज़नी और तोड़फोड़ हुई और सैकड़ों लोगों का नुकसान हुआ।
इसी बीच राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल (RUC) ने जहां प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस घटना की निष्पक्ष जांच कर बेगुनाहों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की।
RUC ने दंगे की शुरुआत करने वालों की पहचान कर उनपर कार्यवाही की मांग करते हुए दंगा पीड़ितों की आर्थिक मदद व रोज़मर्रा का ज़रूरी सामान देकर उनकी सहायता भी की।
RUC के ज़िला अध्यक्ष मौलाना सरवर खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दंगा पीड़ितों से मुलाक़ात कर उनके बीच राहत सामग्री बांटी और ज़रूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद भी की।
उन्होंने दंगा पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि आगे भी राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल उनकी हर प्रकार से मदद करने के साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए भी हर सम्भव प्रयास करेगी. साथ ही RUC ने दंगा पीड़ितों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है।