Journo Mirror
India

दिल्ली हिंसा: मस्जिद में आग लगाने एवं तोड़फोड़ करने के जुर्म में पिता-पुत्र पर आरोप तय

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों पर अब कोर्ट ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी हैं।

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली हिंसा (फरवरी 2020) के एक मामले में पिता-पुत्र पर आरोप तय कर दिए हैं।

मिट्ठन सिंह और उसके बेटे जॉनी कुमार पर आरोप हैं कि उसने दिल्ली दंगों के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ एवं आग लगाने की कोशिश की थीं।

मामला 25 फरवरी 2020 का हैं दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दंगाइयों की भीड़ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आई तथा मस्जिद में तोड़फोड़ करने लगीं. इस हिंसक भीड़ का हिस्सा मिट्ठन सिंह और उसका बेटा जॉनी कुमार भी था।

आपको बता दें कि कोर्ट में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल नहीं किया हैं इसलिए अब उन पर मुकदमा चलेगा।

Related posts

Leave a Comment