प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने पर ट्विट किया तथा जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गए है फ़िलहाल उनको कवारंटीन किया गया है।
इमरान खान के कोरोना पॉजिटिव होने प्रधानमंत्री ने उसके जल्द स्वस्थ होने के लिए ट्विट किया जिसके बाद लगातार प्रधानमंत्री मोदी आलोचना का शिकार हो रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया ने प्रधानमंत्री मोदी के ट्विट पर तंज कसते हुए कहाँ “अगर यही ट्विट कोई दलित या मुसलमान कर देता तो बाकि गोदी मीडिया उसका कनेक्शन जोड़ लेगा”
प्रशांत कन्नौजिया ने इस ट्विट के जरिए गोदी मीडिया पर भी निशाना साधा है आजकल गोदी मीडिया किसी का भी पाकिस्तान कनेक्शन निकाल लेती है इसलिए प्रशांत यहीं कहना चाह रहे है अगर यहीं ट्विट दलित या मुसलमान करता तो उसका पाकिस्तान कनेक्शन जोड़ दिया जाता।