ब्रिटेन के इतिहास में पहली बार कोई अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय का व्यक्ति प्रधानमंत्री के पद पर काबिज होने वाला हैं. इस ख़बर को सुनने के बाद भारत में खुशी के लहर दौड़ पड़ी है।
पूरा भारत ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की ख़बर से खुश हैं लेकिन बहुसंख्यक हिंदू समुदाय ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की ख़बर से बहुत ज्यादा प्रसन्न हैं. प्रसन्नता का कारण हैं ऋषि सुनक का भारतीय मूल का हिंदू होना।
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की ख़बर से जहां भारत में खुशी हैं, वहीं कुछ सवाल भी उठ रहें हैं. जो लोग ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर खुशी मना रहें हैं, यह वहीं लोग हैं जिन्होंने सोनिया गांधी को बाहरी बोलकर प्रधानमंत्री बनने से रोका था तथा वर्तमान मोदी सरकार में एक भी मुस्लिम मंत्री तक नहीं हैं।
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर कांग्रेस नेता डॉक्टर मेराज हुसैन ने कहा कि, ब्रिटेन ने ऋषि सुनक को अपना प्रधानमंत्री चुन लिया जो मूलतः एक भारतीय हिन्दू है. इससे कुछ वर्ष पहले सादिक़ ख़ान को लंदन का मेयर चुना गया था जोकि मूलतः पाकिस्तानी मुसलमान हैं।
किसी देश की उदारता, समावेशी सोच और सहनशीलता का यह एक बड़ा उदहारण है जिससे दुनिया के बाक़ी देशों को सीखना चाहिए. अगर अपने देश की बात करें तो आज़ादी के 75 साल बाद भी अल्पसंख्यकों से देशभक्ति सर्टिफ़िकेट माँगा जा रहा है, केंद्र सरकार में एक मुस्लिम मंत्री तक नहीं है और लिंचिंग जैसी घटनाएँ आम है।
अगर आपको ब्रिटेन का यह फ़ैसला सही लगा तो अपने देश में भी अल्पसंख्यकों को सम्मान और न्याय देना सीखिए।