जब हम जुल्म बढ़ता हुआ देखते हैं तो सोचते हैं कि इंसानियत खत्म हो चुकी हैं. लेकिन ऐसा नहीं हैं आज भी लोगों के दिलों में इंसानियत जिंदा हैं।
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक का जरुरी सामान से भरा बैग गुम होने पर राहगीर ने लौटाया तथा इंसानियत की मिशाल पेश की।
प्रोफ़ेसर शेख सादिक बैग में कैश और जरूरी कागजात लेकर जा रहें थे. लेकिन रास्ते में उनका बैग गिर गया. जिसको दत्ता मुंडे नामक व्यक्ति ने हिफाज़त के साथ उन तक पहुंचाया।
शेख सादिक के अनुसार “मेरा बैग रास्ते में गिर गया था, उसमें जरूरी दस्तावेज , 65 हजार रुपये, मेरा दूसरा मोबाइल और क्रेडिट कार्ड था. दत्ता मुंडे साहब को वह बैग मिला, उसने मुझे वापस दे दिया।”
मेरा बैग रास्ते में गिर गया था, उसमें जरूरी दस्तावेज , 65 हजार रुपये, मेरा दूसरा मोबाइल और क्रेडिट कार्ड था, दत्ता मुंडे साहब को वह बैग मिला, उसने मुझे वापस दे दिया, इंसानियत अभी भी जिंदा है, मैं दत्ता मुंडे साहब को धन्यवाद देता हूं pic.twitter.com/jsWymCoG5F
— Prof Shaikh Sadeque (@TSP_President) November 28, 2021
प्रोफेसर शेख सादिक ने दत्ता मुंडे का शुक्रिया अदा करते हुए कहा हैं कि “इंसानियत अभी भी जिंदा है, मैं दत्ता मुंडे साहब को धन्यवाद देता हूं।”