Journo Mirror
भारत

क्रिकेटर सुरेश रैना ने योगी से मांगी ऑक्सीजन की मदद, नहीं मिला कोई जवाब, सोनू सूद ने पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर

कोरोना महामारी के कारण देश के सभी बड़े अस्पताल ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहे हैं। सरकारें भी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में लोग ट्विटर के माध्यम से एक दूसरे से ऑक्सीजन के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं।

भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट कर अपनी आंटी के लिए ऑक्सीजन की मदद मांगी।
चूंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर ये दावा करते हैं कि उनके प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है इसी उम्मीद में सुरेश रैना ने योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया था।

लेकिन न ही योगी आदित्यनाथ का कोई जवाब आया और न ही कोई मदद। मदद के नाम पर खानापूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की call112 सेवा के तरफ से कुछ नंबर दिए गए और उन नंबर पर संपर्क करने को कहा गया।

हर बार की तरह इस बार भी एक्टर सोनू सूद फरिश्ता बनकर आये और उन्होंने तुरंत ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दी। सोनू सूद ने सुरेश रैना के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा है “10 मिंट में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंच रहा है भाई”

एक बार फिर योगी सरकार के दावों की पोल खुल गई है। इस बार योगी के ऑक्सीजन की कमी न होने के दावे का पोल ही नहीं खुला बल्कि सरकार की अव्यवस्था की भी पोल खुल गयी।

एक बार फिर सोनू सूद ने ये साबित कर दिया कि वे अकेले ही तमाम सरकारी तंत्र पर भारी हैं।

आपको बता दें कि सुरेश रैना उन तमाम खिलाड़ियों में से हैं जो अक्सर मौजूदा सरकार की पैरवी करते हुए नज़र आते हैं। सुरेश रैना को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है।
इन सबके बावजूद भी सरकारी मदद न मिलना कई सारे सवाल पैदा कर रहे हैं।

सरकार जब अपने लोगों को ऑक्सीजन नहीं पहुंचा पा रही है तो एक आम ग़रीब आदमी को कैसे मदद पहुंचा पाएगी? ये सोचने का विषय है।

Related posts

Leave a Comment