Journo Mirror
भारत

मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच के खिलाफ उत्तराखंड सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर वकीलों ने राज्यपाल को लिखा पत्र

सुप्रीम कोर्ट के सख़्त आदेश के बाद भी ज्यादातर राज्य सरकार हेट स्पीच के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने से बच रहीं हैं या फ़िर ऐसी घटनाओं को नज़रअंदाज़ कर रहीं हैं।

उत्तराखंड में हुई हेट स्पीच के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज़ वकीलों ने राज्यपाल को खुला पत्र लिखा हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के एक समूह ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें बार-बार होती हेट स्पीच की घटनाओं पर सरकार की चुप्पी के बारे में बात की गई है।

द वायर की रिर्पोट के मुताबिक, बीती 30 मई को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हेट स्पीच के मामलों पर कार्रवाई नहीं करके राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रही है।

वकीलों ने उत्तराखंड में हाल की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में भय और नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा हैं जबकि हमारा उत्तराखंड शांति और सामाजिक सद्भाव का प्रतिक हैं।

वकीलों ने पत्र के ज़रिए राज्यपाल से अपील की है कि, हम यह सुनिश्चित करने के लिए आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं कि संविधान, कानून के शास

Related posts

Leave a Comment