Journo Mirror
भारत

एडवोकेट महमूद प्राचा को मिली बड़ी सफ़लता, रामलीला मैदान में मुस्लिम महापंचायत की अनुमति मिली

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में मुस्लिम महापंचायत के आयोजन को लेकर हो रहीं खींचातानी लगभग खत्म हो चुकी हैं, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने आयोजन की इज़ाजत दे दी हैं।

दिल्ली पुलिस ने ह्यूमन राइट्स के लिए काम करने वाले संगठन “मिशन सेव कांस्टीट्यूशन” को 18 दिसंबर को रामलीला मैदान में अखिल भारतीय मुस्लिम महापंचायत का आयोजन करने की अनुमति दे दी है।

हालांकि पुलिस ने आयोजन की सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए कुछ शर्तें लगाई हैं. न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस इस बात का ख्याल रखें की अब कोई भी विभाग कार्यक्रम या निर्धारित तिथि पर स्थल की उपलब्धता पर कोई आपत्ति नहीं जताएं।

आपको बता दें कि एडवोकेट महमूद प्राचा द्वारा संचालित मिशन सेव कॉन्स्टिट्यूशन नवंबर में मुस्लिम महापंचायत का आयोजन करना चाहता था लेकिन दिल्ली पुलिस ने ऐन वक्त पर परमिशन कैंसिल कर दी।

जिसके बाद महमूद प्राचा ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख़ किया जहां से उनको बड़ी सफ़लता मिली है, महमूद प्राचा ने इसको न्याय की जीत बताया हैं।

Related posts

Leave a Comment