Journo Mirror
भारत राजनीति

बिहार:- राजद के बिहार बंद के कारण पूरा प्रदेश ठप,कार्यकर्ता लगातार शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधानसभा में पुलिस द्वारा विधायकों से मारपीट के विरोध में एक दिन के बिहार बंद का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है।

राजद के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टी भी इस बंद का पूर्ण समर्थन कर रही है तथा शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

राजद नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विधानसभा में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट की घटना को लेकर महागठबंधन ने आज बिहार बंद का आह्वान किया था।

राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अलग-अलग जिलों से बंद की खबर आ रही है। बंद के कारण हाजीपुर के गाँधी सेतु पर भीषण जाम लगा हुआ है।

पटना के पालीगंज में भी राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से लोगों से बंद मे शामिल होने की अपील की जा रही है। तथा आम लोग समर्थन भी कर रहे है।

युवा राजद के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर तेजस्वी यादव के बंद का खुलकर समर्थन कर रहे है।

Related posts

Leave a Comment