महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) मुस्लिम आरक्षण की मांग के लिए विशाल मार्च निकालेगी।
औरंगाबाद से सांसद इम्तियाज जलील ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के ज़रिए प्रस्तावित मार्च का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मुस्लिम आरक्षण के लिए हम नागपुर विधानसभा पर भव्य मोर्चा लेकर जाएंगे।
इम्तियाज जलील ने इस मार्च के ज़रिए मुसलमानों के लिए पांच फ़ीसदी आरक्षण की मांग के साथ साथ वक्फ की जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग करेंगे।
एआईएमआईएम मौलाना आजाद अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम लिमिटेड को 1,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी के प्रावधान, झुग्गी-बस्ती निवासियों को भूमि का स्वामित्व प्रदान करने और हथकरघा एवं मशीन करघा श्रमिकों को वित्तीय सहायता देने समेत कई मांगें उठाएगी।
मार्च 21 दिसंबर को इंदौरा ग्राउंड से विधानसभा तक जाएगा. जिसमें हजारों की तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना हैं।