Journo Mirror
भारत

बम धमाके का आरोपी कर्नल पुरोहित की किताब पर मूलनिवासी मुस्लिम मंच और भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन ने रोक लगाने की मांग की

2008 में मालेगांव, समझौता एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ दरगाह और हैदराबाद मक्का मस्जिद में हुए बम धमाके का आरोपी कर्नल पुरोहित पर लिखी किताब का विरोध तेज हो गया हैं।

मूलनिवासी मुस्लिम मंच और भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन ने पुलीस निरीक्षक से मिलकर तुरंत किताब पर रोक लगाने की मांग की हैं।

आपको बता दें कि, 18 दिसंबर 2022 को पुणे के एस.पी कॉलेज में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित पर लेखक स्मिता मिश्रा द्वारा लिखी किताब का प्रकाशन होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में पुणे के पूर्व पुलीस कमिश्नर जयंत उमरानिकर, पुणे और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह और मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय बर्वे उपस्थित रहने वाले हैं।

इस कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए मूलनिवासी मुस्लिम मंच के अध्यक्ष अंजुम ईनामदार, भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन के अध्यक्ष दत्ता पोळ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एस.पी कॉलेज महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष केशव वझे और पुलिस निरीक्षक सुनील माने से मुलाकात की तथा उनसे निवेदन किया कि इस किताब के कार्यक्रम पर तुरंत रोक लगाई जाए, इससे आतंकवादीयो को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है।

Related posts

Leave a Comment