उत्तराखंड में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हैं तब से मजारों को लेकर बड़े पैमाने पर कार्यवाही चल रहीं हैं. सत्ता में बैठे लोगों के आशीर्वाद से कुछ हिंदुत्ववादी भी मजारों पर हथौड़ा चला रहा हैं।
देहरादून के वन क्षेत्र से प्रशासन ने अब तक अतिक्रमण के नाम पर 25 मजारों को शहीद कर दिया हैं, खबरों के मुताबिक़ बीते रविवार को कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज में एक और मजार को शहीद कर दिया गया है।
दो महीने पहले देहरादून से लगे वन प्रभाग में 15, ऋषिकेश में एक और चकराता में आठ मजारों को शहीद किया जा चुका हैं।
कालसी वन प्रभाग के रेंजर मुकेश कुमार के अनुसार, आरक्षित वन क्षेत्र में हमारी टीम मजारों को चिह्नित करने का काम कर रही है, ढालीपुर क्षेत्र में भी वन विभाग की जमीन पर एक मजार चिह्नित की गई है, इसपर भी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि, हिंदुत्ववादी संगठन के लोग खुद मजारों को तोड़ रहें हैं तथा इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया डाले रहे हैं, जिनको लेकर काफ़ी विवाद हो रहा हैं।