केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ता के घर में बम ब्लास्ट होने से बहुत बड़ी अनहोनी घटना होने से बच गईं।
घटना कन्नूर जिले के कक्कयांगड इलाके की हैं, बीजेपी कार्यकर्ता संतोष अपने घर में कथित तौर पर बम बना रहा था जिसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में संतोष के साथ साथ उसकी पत्नी लसिता भी घायल हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक जब ब्लास्ट हुआ तो दूसरे कमरे में उसकी मां और बच्चों भी मौजूद थे लेकीन उनको कोई चोट नहीं आई हैं।
संतोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 286 के तहत फिर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकती है।
खबरों के मुताबिक, दो साल पहले भी संतोष के घर पर इसी तरह की घटना हुई थी।
इस घटना पर कन्नूर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मार्टिन जॉर्ज का कहना हैं कि, शांतिपूर्ण माहौल के लिए मशहूर कन्नूर में अभी भी बम निर्माण जैसी गतिविधियां हो रही हैं, यह चिंताजनक है. इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए।