Journo Mirror
भारत राजनीति

तेजस्वी के सलाहकार ने ईद की बधाई देते हुए लिखा “ईद की राम राम”, हो गया बवाल

कोरोना काल के बीच शांतिपूर्ण तरीके से कल ईद का त्यौहार पूरे देश भर में मनाया गया। लोगों ने ईदगाह जाने के बजाए घरों में ही ईद की नमाज़ पढ़ी। वैसे तो ईद के मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की बधाई देते हैं। किंतु इस बार हालात को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही ईद मनाया गया।

इस बार एक दुसरे के घर जाकर बधाई देने के बजाए लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को ईद की बधाई दी। सभी धर्मों के लोगों ने ईद पर मुबारकबाद दी। किन्तु राजद नेता एवं तेजस्वी यादव के राजनैतिक सलाहकार संजय यादव ने कुछ इस अंदाज में बधाई दी कि बवाल ही हो गया।

उन्होंने ईद की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि “ईद की राम राम”। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। लोगों की तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। इस बवाल में जदयू नेता भी कूद गए।

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने उनके ट्वीट को का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा “ये त्योहारों पर राजनीति और संप्रदायिकता का गन्दा खेल खेलने से बाज़ आइए आप लोग , ईद पवित्र हैं और रहेगा और संघी लोग देशभक्त हैं और रहेंगे”

अजय आलोक के ट्वीट के जवाब देते हुए संजय यादव ने लिखा कि
“ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सम्मति दे भगवान
होली मुबारक,ईद की राम-राम और Merry गुरुपर्व कहूँ तो तुम्हें आपत्ति नहीं चाहिए।
यह तो जानता था, तुम अंदर-बाहर खोखले हो लेकिन इतने भी हो इसका आभास नहीं था। स्तरहीन लोगों का जवाब तो नहीं देता लेकिन यह इसलिए दिया ताकि तुम संविधान पढ़ सको।

संजय यादव के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। लोगों ने खूब आलोचना की। पत्रकार वेदप्रकाश ने लिखा “तेजस्वी यादव के राजनैतिक सलाहकार संजय यादव ने ईद का मजाक उड़ाया। शाहबुद्दीन के मरणोपरांत कम जलील किये हो मुसलमानों को जो अब ईद का मजाक उड़ाने लगे।”

हालांकि चौतरफा आलोचना के बाद संजय यादव डिफेंसिव मोड में नज़र आये। उन्होंने ट्वीट कर इस पर सफाई भी दी।

उन्होंने लिखा “होली की मुबारकबाद एवं ईद की राम-राम से दिक़्क़त सिर्फ और सिर्फ कट्टरपंथियों को ही हो सकती है फिर चाहे वो कट्टरपंथी हिंदू हो या मुस्लिम।
कट्टरपंथता धर्म से अधिक इंसानियत के लिए ख़तरा है।
“हिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना,
आपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए,मरम न कोउ जाना”

Related posts

Leave a Comment