Journo Mirror
भारत

बिहार:- रात को पुलिस ‘इमरान’ को पूछताछ के लिए थाने ले गई, अगले दिन सुबह घर पर आयी लाश

मामला बिहार के अररिया ज़िले का है। इमरान नाम के एक युवक को पुलिस देर रात ज़बरन घर से उठाकर ले गयी सुबह हवालात में इमरान मृत पाया जाता है। पुलिस का कहना है कि इमरान का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

बिहार के एक क्षेत्रीय वेब पोर्टल की खबर के अनुसार मामला बिहार के अररिया ज़िले के रानीगंज का है। 27 फरवरी की रात को लगभग एक दर्जन पुलिस वाले एक महिला की हत्या के संदिग्ध के रूप में पूछताछ के लिए इमरान को ज़बरन थाने ले गई। सुबह पता चला कि इमरान की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों एक महिला की हत्या हुई थी। महिला की लाश खेत में बरामद की गई थी। महिला की हत्या के संदेह में पुलिस ने इमरान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद इमरान को लॉकअप में डाल दिया गया। सुबह इमरान का शव लटका हुआ पाया गया। पुलिस का दावा है कि इमरान के पास से लड़की का मोबाइल और कुछ सामान बरामद हुआ था।

इमरान की हवालात में मौत से इमरान के घर में मातम का माहौल है। इमरान के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं, एक बूढ़ा बाप और एक बूढ़ी माँ है। इमरान अपने घर में इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इमरान की पत्नी का भी कुछ साल पहले देहांत हो चुका है। इमरान के जाने के बाद उसके तीनों बच्चे मुसीबत में पड़ गए हैं।

एक छेत्रीय चैनल से बात करते हुए इमरान के पिता कहते हैं कि 17-18 पुलिस वाले घर पर अचानक आते हैं और जानवरों की तरह इमरान को मारते पीटते हुए उठाकर ले जाते हैं।
अपने जवान बेटे को खोने के ग़म में आँखों में आँसू लिए उसके पिता बताते हैं कि इमरान के ऊपर आज से पहले किसी तरह का कोई भी आरोप नहीं लगा है। वह एक साफ छवि का लड़का था जो सिर्फ अपने काम से मतलब रखता था। अपनी पत्नी की मौत के बाद भी उसने दूसरी शादी इसलिए नहीं कि ताकि तीनों बच्चे की परवरिश में कोई कमी न रह जाये।

मीडिया से बात करते हुए इमरान की माँ कहती हैं की पुलिस जब आयी तो घर में रखे आवास योजना के 49000 रुपये भी ले गई।

संदिग्ध परिस्थितियों में हवालात में इमरान की मौत कई सारे सवाल खड़े करते हैं। क्या इमरान की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है?

पुलिस के दावे के मुताबिक अगर इमरान ने आत्महत्या भी की है तो उसे आत्महत्या के लिए सामान कहाँ से मिले? पुलिस हिरासत में एक कैदी हत्या कर लेता है और पुलिस की नज़र सुबह पड़ती है? इसके लिए भी कहीं न कहीं पुलिस से चूक हुई है?

Related posts

Leave a Comment