Journo Mirror
भारत

आप मस्जिद को तोड़कर मंदिर बना दें, तो बहुत अच्छा है और हम मस्जिद अल-अक्सा को आज़ाद कराने की बात करें तो आप हमें आतंकवादी और ज़ालिम कहेंगे?: अबू आसिम आजमी

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 7 दिनों से युद्ध ज़ारी हैं, हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार फिलिस्तीन के रिहायशी इलाकों एवं इमारतों पर बम बरसा रहा हैं।

इस युद्ध को लेकर भारत के अंदर काफ़ी विवाद हो रहा हैं कुछ लोग इसको आतंकवादी हमला बता रहा हैं तो कुछ आज़ादी की लड़ाई बता रहें हैं।

यहां तक कि भारत में इजरायल के समर्थन में प्रदर्शन भी हो रहें हैं, इजरायल के जुल्म के खिलाफ लड़ रहें फिलिस्तीनियों को आतंकवादी कहने वालों को सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि, आप मस्जिद को मिस्मार करके मंदिर बना दें, अपनी आस्था को कायम रखे तो वह बहुत अच्छा है और अगर हम ज़ालिमों के कब्ज़े से अपने क़िब्ला-ए-अव्वल (मस्जिद अल-अक्सा) को आज़ाद कराने की बात करें तो आप हमें आतंकवादी कहेंगे? ज़ालिम कहेंगे?

जो लोग आज़ादी की इस जंग में बड़ी बड़ी फौजें भेज रहे है अगर वह खून-खराबा रोकना चाहते है तो अपनी ताक़त का इस्तेमाल कर दोनों मुल्कों को साथ बैठाकर इंसाफ करवाए।

अबू आसिम आजमी का कहना है कि, आइए हम दुआ करते है कि यह लड़ाई ख़त्म हो जाए, फिलिस्तीन आज़ाद हो जाए और मुसलामानों को उनकी ज़मीन वापस मिल जाए।

Related posts

Leave a Comment