Journo Mirror
भारत

माॅब लिचिंग: दूधारू भैंस खरीदकर ला रहे मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत

हिन्दुस्तान में माॅब लिचिंग का सिलसिला जब शुरू होता है तब खबरों के रूकने का सिलसिला बंद नही होता। पिछले एक महीने के दौरान माब लिचिंग के आकड़ो में लगातार वृद्धि हुई है।

जम्मू कश्मीर के एजाज डार की कट्टरपंथियों ने माॅब लिचिंग की जिसके कारण एजाज की अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई।

राजौरी के रहने वाले 21 वर्षीय एजाज डार घर के लिए दूधारू भैंस खरीदकर ला रहे थे रास्ते में कट्टरपंथियों की भीड़ ने उनकी गाड़ी को रूकवाया तथा एजाज को बेरहमी से पीटा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एजाज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एजाज घर में कमाने वाला एकलौता शख्स था उसकी तीन बहनें भी है परिवार का कहना है कि अब हम कैसे रहेंगे।

पत्रकार पुनीत कुमार का कहना है कि “राजौरी के 20 वर्षीय एजाज डार और परिवार के इकलौते कमाने वाले लड़के को सांप्रदायिक हत्यारों ने बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला, वह एक दुधारू भैंस खरीद अपने घर ले जा रहा था। एज़ाज़ तीन बहनों में इकलौता भाई था, एक और परिवार ने अपने इकलौते बेटे को भारत में इस नए आदर्श के लिए खो दिया।

प्रियंका भारती के अनुसार “इस देश में अब जानवरों से भी सस्ती मुस्लिमों की जान है। पहले गाय के नाम पर जान ले रहे थे और अब भैंस के नाम पर। आख़िर कब तक अकलियत समाज को दोयम दर्जे के नागरिक के तरह जीना पड़ेगा?”

फिलहाल पुलिस ने आइपीसी की धारा 302, 341, 323, 336, 147, 148 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment