कोरोना वायरस महामारी में अपने देशवासियों की मदद करना तमाम लोगों को भारी पड़ता जा रहा है यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के बाद अब कांग्रेस नेता अली मेहंदी को भी क्राइम ब्रांच ने घेरे में ले लिया है।
संकट काल में दिल्ली एवं उसके म आस-पास के इलाकों में फरिश्ता बनकर लोगों की जान बचाने वाले कांग्रेस नेता अली मेहंदी से क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की है।
अली मेहंदी ने जब भी ज़रूरत पड़ी तब-तब लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां एवं ब्लड मुहैया करवाकर उनकी जान बचाई है ऐसे सैकड़ो संदेश सोशल मीडिया पर मौजूद है जिनमें लोग अली मेहंदी का शुक्रिया अदा कर रहे है।
अली मेहंदी ने ट्वीटर के माध्यम से दी जानकारी के अनुसार कल क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर को उन सवालों का लिखित जवाब दिया है जो उन्होंने हमसे किए है। क्राइम ब्रांच के सवालों में यह भी था कि आपने लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयाँ कैसे मुहैया कराई।
कल क्राइम ब्रांच के SI को written statement दी जो उन्होंने सवाल किए कि आपने लोगों को cylinder और दवाइयाँ कैसे provide कराई !
मैंने यह भी लिख कर दिया कि मैंने और मेरी टीम ने लोगों की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे !
हम @RahulGandhi के कार्यकर्ता है डरेंगे नहीं और सेवा तो करेंगे! pic.twitter.com/3NhFuptOPu— Ali Mehdi🇮🇳 (@alimehdi_inc) May 14, 2021
अली मेहंदी के अनुसार मैंने यह भी लिख कर दिया है कि मैंने और मेरी टीम ने लोगों की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। हम राहुल गाँधी के कार्यकर्ता है डरेंगे नहीं और सेवा तो करेंगे।
सत्ता में बैठें लोगों को देशवासियों की जान बचाना अच्छा नही लग रहा इसलिए तमाम नेताओं पर जांच बिठाई जा रही है ताकि वह डरकर मदद करना छोड़ दे।