हरियाणा के मेवात से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की आग अब धीरे धीरे पानीपत तक पहुंचा चुकी हैं, यहां बीते इतवार को कुछ कट्टरपंथी युवाओं ने मुसलमानों की दुकान और घरों पर हमला किया हैं।
रविवार दोपहर को शहर के कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म व उझा रोड पर कुछ युवकों ने माहौल खराब करने की नियत से मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की एवं दुकानदारों के साथ मार पिटाई भी की।
आरोप हैं कि इस दौरान एक महिला के साथ बदसलूकी करते हुए उसको चोट पहुंचाई गई हैं, आरोपी बाइक पर सवार थे तथा धार्मिक नारे लगा रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें व्हासट्एप ग्रुप का एडमिन सहित दो नाबालिग भी हैं. चांदनी बाग थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गंडासी, दो हथोड़े, एक बाइक व लूटी गई राशि में से 2600 रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया हैं कि उनकी मंशा शहर में भय पैदा करने की थी, इसलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।