त्रिपुरा में हुई मुस्लिम विरोधी हिंसा की आग महाराष्ट्र पहुंचने पर एनसीपी नेता शरद पवार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाएं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में हिंसा को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं इसलिए दंगे कराएं जा रहे हैं।
शरद पवार ने कहा कि जब मुस्लिम संगठनों ने अमरावती मे बंद का आह्वान किया गया था तब वो शांति से हुआ. लेकिन जब एक राजनीतिक पार्टी (बीजेपी) की ओर से बंद का आह्वान हुआ तो राज्य में हिंसा हो रहीं हैं।
शरद पवार ने कहा कि अभी कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिनमे उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश भविष्य की राजनीति की दिशा तय करता हैं. उसे देखते हुए कुछ राजनीतिक पार्टी ऐसी घटनाएं करवा रही हैं।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी अमरावती में हिंसा को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दंगों की बड़ी साजिश थी।
आपको बता दें कि अमरावती में हिंसा को लेकर अबतक बीजेपी के 6 नेता गिरफ़्तार हो चुके हैं।