अमेरिकी दौरे पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर लेने कोई भी बड़ा नेता या अधिकारी नहीं पहुंचा जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के मुताबिक़, यह देख कर बहुत दुःख हुआ कि कल जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए न तो बाइडेन सरकार का और न ही वहां की आर्मी का कोई बड़ा अधिकारी आया।
जबकि राष्ट्रपति ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आगमन पर मोदी जी स्वयं एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे थे।
आपको शायद याद हो कि जब पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे, तब उनके पहुंचने पर अमेरिका द्वारा उन्हें ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया गया था।
और यह तो सर्वविदित है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू इकलौते भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्हें दो बार एयरपोर्ट पर लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पहुंचे थे।
पहली बार 1949 में राष्ट्रपति ट्रूमन पंडित नेहरू की एयरपोर्ट पर अगवानी करने आए और फिर 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति केनेडी आए और वहां से पंडित नेहरू और प्रेसिडेंट केनेडी ने एक साथ उनके आधिकारिक हवाई जहाज़ ‘एयर फ़ोर्स-1’ में वॉशिंगटन तक की यात्रा की।
शायद यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि पंडित नेहरू इकलौते ऐसे वैश्विक नेता हैं जो 1956 में तत्कालीन राष्ट्रपति आयज़ेनहॉवर के फार्महाउस में उनके ‘व्यक्तिगत अतिथि’ के रूप में रुके थे।