समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं लोकसभा सांसद आज़म खान पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे रविवार दोपहर उनकी तबियत आचनक बहुत ज्यादा बिगड़ गई है बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजम खान के साथ जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत भी बिगड़ गई है उन्हे भी पिता के साथ लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सपा सांसद एवं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पिछले साल से जेल में बंद है।
सोशल मीडिया के माध्यम से लोग आजम खान के बेहतर इलाज के लिए गुहार लगा रहे हैं आजम खान के समर्थकों को आशंका है कि षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या भी की जा सकती हैं इसलिए वो उनकी रिहाई के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं।