Journo Mirror
भारत

बेंगलुरु: दुकानदार ने बिरयानी देने से इंकार किया तो राकेश गौड़ा ने किया कलमा तैय्यबा का अपमान, वीडियो वायरल

कर्नाटक से कलमा तैय्यबा के अपमान का मामला सामने आया हैं, जहां बिरयानी नहीं देने पर एक हिंदुत्ववादी ने कलमा लिखें हुए बोर्ड को उतार कर फेंकने की कोशिश की।

मामला बेंगलुरु स्थित स्टार बिरयानी सेंटर का हैं जहां पर बीते दिनों कर्नाटक रक्षक सेना का उपाध्यक्ष राकेश गौड़ा बिरयानी लेने गया, उस वक्त दुकान बंद होने का टाइम हो रहा था तो दुकानदार ने बिरयानी देने से इंकार कर दिया।

इस बात से गुस्साए राकेश गौड़ा ने दुकान के अंदर जमकर हंगामा किया तथा कलमा तैय्यबा लिखे हुए बोर्ड को जबरन उतार कर फेंकने की कोशिश की।

खबरों के मुताबिक़, राकेश गौड़ा बेंगलुरु में स्टार बिरियानी दुकान पर गया और कहा बिरयानी दो, दुकान बंद हो रही थी इसलिए उसको मना किया गया तो, जबरदस्ती अंदर दाखिल हो गया और ऊपर कलमा तैय्यबा के लगे बोर्ड को उतार कर नीचे फेंकने की कोशिश की और कहा कि यह पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं राकेश गौड़ा ने जब कलमा तैय्यबा लिखा बोर्ड फेंकने की कोशिश की तो उस वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थीं लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

Related posts

Leave a Comment