भाजपा ने 14 मार्च को केरल में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पार्टी ने वायनाड ज़िले के मनंतवाडी विधानसभा सीट से मणिकानंदन सी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन MBA पास मणिकानंदन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
मणिकानंदन शेड्यूल ट्राइब से ताल्लुक रखते हैं और वायनाड ज़िले का ये सीट शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित है।
मणिकानंदन ने भाजपा के टिकट से चुनाव न लड़ने के अपने फैसले के बाद फ़ेसबुक पर एक पोस्ट किया है जो अब काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर का एक कथन लिखा है।
“अगर मुझे उल्टा टांग भी दिया जाए तब भी मैं अपने लोगों के साथ धोखा नहीं करूंगा”
TNM न्यूज़ से बात करते हुए मणिकानंदन ने कहा कि “मैं खुश हूं कि भाजपा ने मुझे उम्मीदवार बनाने पर विचार किया लेकिन हैरान भी हूँ कि मैंने पहले ही उन्हें मन कर दिया था फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।”
उन्होंने आगे कहा ” “कुछ जिला पार्टी नेताओं ने मुझसे फोन पर संपर्क किया था और पूछा कि क्या मैं चुनाव लड़ने में दिलचस्पी रखता हूं. मैंने साफ तौर पर कहा था कि मुझे नहीं लड़ना. लेकिन जब मेरा नाम घोषित हुआ तो मुझे हैरानी हुई. इसलिए मैंने ऐलान किया कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा.”
मणिकानंदन अभी केरल वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी में अस्सिस्टेंट टीचर के तौर पर काम कर रहे हैं।