पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है लेकिन कुछ हिन्दू कट्टरपंथी देश की राजधानी दिल्ली का माहौल बिगाड़ने में लगें है।
दिल्ली के मंगोलपुरी में मस्जिद एवं मदरसे के बाहर बजरंग दल के लोगों ने जमकर नारे बाजी की तथा मंदिर यहीं बनाएँगे के भी नारे लगाएं।
मंगोलपुरी के L ब्लाक में मस्जिद एवं मदरसा अल जामिया रज़विया शम्स उल उलूम के बाहर एक पार्क है जिसमें पिछले 17 सालों से जुम्मा का नमाज़ पढ़ी जा रही है।
लेकिन लाॅकडाउन एवं कोरोना वायरस के कारण पिछले एक साल से जुम्मा की नमाज़ नही हो रही थी। जिसका फायदा उठाकर आस-पास के लोगों ने पार्क में पौधे लगाने के बहाने वहां पर मूर्ती रख दी।
जिसका मस्जिद के लोगों ने विरोध किया तो बजरंग दल के लोगों ने इलाके में पहुंचकर माहौल खराब करने की कोशिश की।
मस्जिद के जिम्मेदार मौलाना शम्सूल हक नूरी के अनुसार बजरंग दल के लोगों ने मस्जिद के बाहर जमकर नारे बाजी की तथा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन हमने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से मूर्तियां हटा दी।
मूर्तियां हटने के बाद बजरंग दल के लोगों ने भगवा झंडा लहराते हुए जमकर नारे बाजी की तथा “मंदिर यहीं बनाएँगे” के भी नारे लगाएं।
इलाके के लोगों का कहना है कि हम पिछ्ले 17 साल से यहां नमाज़ पढ़ रहे है लेकिन ऐसा कभी नही हुआ लेकिन बजरंग दल के कट्टरपंथी लोग इलाके में शांती भंग करके तनाव का माहौल बनाना चाहते है।