Journo Mirror
भारत राजनीति

BJP के पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को लेकर सैयद आसिम वकार ने कहा, अगर BJP सच में मुसलमानों से हमदर्दी रखती हैं तो दो पसमांदा मुसलमानों को UP से राज्यसभा भेजे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा पसमांदा मुसलमानों को साधने के लिए किया जा रहा सम्मेलन सवालों के घेरे में आ गया है. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भाजपा की नियत पर सवाल खड़े किए।

एआईएमआईएम राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद आसिम वकार ने बीजेपी के पसमांदा सम्मेलन को फर्जी हमदर्दी बताया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया और आज ये मुस्लिमों की बात कर रहें हैं।

आसिम वकार ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा और योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि, अगर आप में हिम्मत हैं तो दो पसमांदा भाइयो को कैबिनेट मंत्री और दो पसमांदा मुस्लिम भाइयो को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य बनाएं।

उन्होंने आगे कहा, उत्तर प्रदेश से एक भी विधायक मुसलमान नहीं, एक भी लोकसभा MP मुसलमान नहीं, एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया, एक भी कैबिनेट मिनिस्टर मुसलमान नहीं है और हमदर्दी रखते हैं मुसलमानों से?

आसिम वकार ने कहा, आम मुसलमान हमेशा से बीजेपी के खिलाफ था, है और रहेगा. मुसलमान कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जा सकता।

Related posts

Leave a Comment