Journo Mirror
भारत

अमित शाह ने कहा- योगी राज में एक भी दंगा नहीं हुआ, ज़ाकिर अली त्यागी बोले- NCRB के डाटा के अनुसार UP में 29738 दंगे हुए हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में झूठ बोलने को लेकर जंग छिड़ी हुई हैं. तमाम राजनीतिक दल जमकर झूठ बोल रहें हैं।

मऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दंगों को लेकर बहुत बड़ा झूठ बोला. अमित शाह ने कहा, योगी राज में एक भी दंगा नहीं हुआ।

अमित शाह के अनुसार “अखिलेश यादव के समय में मऊ में सात-सात महीने कर्फ्यू लगा रहता था, दंगे होते थे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है।

अमित शाह ने कहा, अगर एक बार फ़िर से भाजपा की सरकार बन गई तो 5 साल तो क्या 10 साल तक किसी में भी दंगा करने की हिम्मत नहीं होगी।

अमित शाह के इस झूठ का पर्दाफाश करते हुए पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी ने कहा, NCRB के डाटा के अनुसार UP में 29738 दंगे हुए हैं।

ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि “देश के गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी की चुनावी सभा मे कहा है कि योगी जी की सरकार में कोई दंगा नही हुआ. जबकि NCRB का डाटा कहता है कि यूपी में 2017 से 2020 तक मात्र 4 सालों में ही 29738 दंगे हुए है।”

अगर NCRB का डाटा ग़लत है तो गृह मंत्री अपनी ही सरकारी एजेंसी NCRB पर कार्रवाई क्यो नही करते?

Related posts

Leave a Comment