Journo Mirror
India

उत्तर प्रदेश: पड़ोसियों ने मुस्लिम दंपति की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पड़ोसियों ने मुस्लिम पति-पत्नी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी हैं, जिसके बाद से पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल हैं।

आरोप हैं कि, मृतक मुस्लिम दंपति के बेटे का पड़ोस में रहने वाली लड़की से अफेयर था. कुछ दिन पहले लड़का-लड़की गांव छोड़ कर भाग गए थे जिसके बाद से पड़ोसी मुस्लिम दंपति को परेशान कर रहें थे।

घटना बीते शुक्रवार शाम की बताई जा रहीं हैं, पड़ोसी रामपाल और उसका परिवार इस बात से नाराज था कि उनकी बेटी अब्बास के बेटे के साथ चली गईं हैं।

जिसके बाद 50 वर्षीय अब्बास और उनकी पत्नी कामरुन्निशां पर उनके पड़ोसी रामपाल, शैलेंद्र, सुनील समेत 5 लोगों ने जानलेवा हमला बोलकर उनको मौत के घाट उतार दिया।

मृतक दंपति की पुत्री ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 5 लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कराई हैं जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

Related posts

Leave a Comment