Journo Mirror
भारत

बदायूं: कॉलेज के मुस्लिम दोस्तों के साथ पिज्जा खाने गईं हिंदू लड़कियों को बजरंग दल के लोगों ने किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने की पूछताछ

उत्तर प्रदेश में कानून का कम बजरंग दल का राज ज्यादा चल रहा हैं, बजरंग दल के गुंडे आए दिन कॉलेज के छात्रों को निशाना बनाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर देते हैं।

ताज़ा मामला बदायूं का हैं जहां शहर के एक महाविद्यालय में पढ़ने वाले राजनीति विज्ञान के दो मुस्लिम छात्र अपने साथ पढ़ने वाली दो हिंदू लड़कियों के साथ पिज्जा खाने गए थे।

दुकान पर पहुंचकर उन लोगों ने पिज्जा आर्डर किया और बैठकर उसका इंतजार करने लगे, इसी बीच किसी ने हिंदुत्ववादी संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की सूचना दे दी।

मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम छात्रों पर हिंदू लड़कियों को बरगलाने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

बजरंग दल वालों ने दोनों मुस्लिम छात्रों से पूछताछ करके उनको सिविल लाइंस थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस छात्र एवं छात्राओं दोनों को पकड़कर थाने ले गई।

इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने दैनिक जागरण को बताया कि, दोनों युवतियां पढ़ने वाली थी और वह पिज्जा खाने गईं थी, कोई और बात उन्होंने नही बताई है, उन्हें स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया हैं और युवकों से पूछताछ जारी है।

अब सवाल यह उठता हैं कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अगर कुछ खाने जाते हैं तो उन्हें किस हैसियत से बजरंग दल वाले परेशान करते हैं? और दूसरा अगर बजरंग दल वाले परेशान करते हैं तो पुलिस उन पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा छात्रों पर ही कार्यवाही क्यों करती हैं?

Related posts

Leave a Comment