Journo Mirror
भारत

टाइम्स नाउ नवभारत चैनल ने एक मुस्लिम छात्र पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया, लीगल नोटिस के बाद हटाया वीडियो

गोदी मीडिया के रुप में मशहूर टाइम्स नाउ नवभारत चैनल ने एक बार फ़िर एक बेकसूर मुस्लिम छात्र को बदनाम करने के लिए उसका नाम उमेश पाल हत्याकांड से जोड़ दिया।

इलाहाबाद के रहने वाले एक मुस्लिम छात्र ने आरोप लगाया है कि टाइम्स नाउ नव भारत चैनल ने उसे एक शूटर के रूप में झूठा चित्रित किया और उस पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया तथा प्राइम टाइम के दौरान उनकी तस्वीरें प्रसारित की गई।

मकतूब मीडिया की रिर्पोट के मुताबिक, 23 मार्च को टाइम्स नाउ नव भारत के प्राइम टाइम शो “न्यूज़ की पाठशाला” में एंकर सुशांत सिन्हा ने एक युवा लड़के की वीडियो प्रसारित की, उस लड़के पर कथित तौर पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरमान होने का दावा किया गया।

वीडियो में चैनल ने अरमान को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ दिखाया. हालांकि मुस्लिम छात्र आकिफ हम्माद का कहना हैं कि, वीडियो में हाइलाइट किया गया व्यक्ति शूटर अरमान नहीं बल्कि मैं था।

आकिफ का कहना हैं कि चैनल ने उन्हें गलत तरीके से पेश किया, मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. चैनल द्वारा दिखाया गया वीडियो शाइस्ता परवीन के चुनाव प्रचार का हैं, वह चुनाव प्रचार के लिए हमारे मोहल्ले में आई थी इसलिए मैं उनके साथ घूमने लगा जो सामान्य सी बात हैं. आकिफ बीए तृतीय वर्ष के छात्र है और एक कलाकार है जो लाइव शो में प्रदर्शन करता है।

आकिफ के अनुसार, इस झूठी ख़बर के कारण मेरी छवि धूमिल हुई हैं, जिसके कारण मेरे सभी शो रद्द हो गए हैं।

आकिफ ने टाइम्स नाऊ नवभारत के वीडियो को भ्रामक बताते हुए चैनल को कई ईमेल भेजे तथा अधिकारियों को शिकायत की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, लीगल नोटिक के बाद चैनल ने आखिरकार उस वीडियो को YouTube से हटा दिया।

आकिफ की मांग हैं कि, चैनल इस ख़बर के बारे में एक स्पष्टीकरण ज़ारी करे जिसमें वह लोग गलती को स्वीकार करे तथा ये कहे कि वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति शूटर अरमान नहीं है।

Related posts

Leave a Comment