Journo Mirror
भारत

“द केरला स्टोरी” सिर्फ केरल के लिए नहीं बल्कि सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को बदनाम करने की साजिश है: IPS अब्दुर रहमान

मुसलमानों की छवि बदनाम करने के उद्देश्य से बनाई गईं फ़िल्म “द केरला स्टोरी” सिनेमा हॉल में रिलीज़ हो गईं हैं इसको लेकर पूर्व आइपीएस अब्दुर रहमान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

अब्दुर रहमान का कहना हैं कि, यह फिल्म सिर्फ केरल के लिए नहीं बल्कि सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को बदनाम करने की साजिश हैं।

आइपीएस अब्दुर रहमान के मुताबिक़, पुणे में संघ के एक आदमी ने कहा कि कोंढवा (पुणे का मुस्लिम बहुल क्षेत्र) से काफी लड़कियां गायब हुई हैं और शक है कि उन्होंने ISIS जॉईन किया हैं. मैं ने कहा, ट्यूशन स्कूल, कॉलेज से अगर लड़की नहीं आए तो पेरेंट्स के पसीने छूट जाते हैं. हर तरफ खोजते और गुमशुदगी की रिपोर्ट करते हैं।

मैंने उनसे कहा RTI से कोंढवा और आस पास के थाने से पता करते हैं कि कितनी गुमशुदगी की रिपोर्ट आई है या आप कुछ अभिभावक को मेरे सामने लाइये जिनकी लड़की गायब हुई है. उसके बाद वह गायब हो गया.
यह सिर्फ केरल के लिए नहीं बल्कि सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्र को बदनाम करने की साजिश है।

आपको बता दें कि, द केरला स्टोरी फ़िल्म के प्रोड्यूसर ने पहले इस फिल्म को 32,000 महिलाओं की कहानी बताया था, जब लोगों ने सबूत मांगे तो उसने कहा यह 32 हज़ार नहीं बल्कि 3 महिलाओं की कहानी है।

ट्रेलर में भी हजारों लड़कियों के धर्म परिवर्तन के बाद ISIS जॉइन करने की बात भी कही गई है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment