कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के हालात लगातार बिगड़े जा रहे है प्रदेश सरकार और उसका सिस्टम मिलकर कितने भी आकड़े छुपा ले लेकिन सच्चाई धीरे-धीरे खुलकर सामने आ रही है।
गांवो में हालात इतने बिगड़ चुके है कि प्रतिदिन दर्जनो अर्थियाँ उठ रही है शमशान घाट और कब्रिस्तान में शवों के लिए जगह कम पड़ रही है हालात इस कदर खराब हो चुके है कि गंगा नदी में भी लाशे तैर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे कितनी भी सच्चाई छुपा ले लेकिन कुछ आकड़े सामने आ ही जाते है। योगी आदित्यनाथ का ट्वीटर एकाउंट भी प्रदेश की सच्चाई बयां कर रहा है।
योगी आदित्यनाथ का ट्वीटर एकाउंट खंगालने पर पता चला कि उन्होंने दो दिन के अंदर 6 लोगों की मौत पर शौक प्रकट किया है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री का ट्वीटर एकाउंट शोक संदेश से भरा हो वहां के हालात जानने के लिए किसी ओर आकड़े की ज़रूरत नही है।
योगी आदित्यनाथ ने 7 मई 2021 को तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
आपका सम्पूर्ण जीवन जनपक्षीय पत्रकारिता को समर्पित रहा।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री धर्मवीर शर्मा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
इसी प्रकार योगी आदित्यनाथ ने अगले दिन भी यानी 8 मई 2021 को भी तीन लोगों की मौत पर शोक वयक्त किया।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व पूर्व ओलंपियन श्री रविंदर पाल सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
उनका जाना भारतीय खेल जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2021
योग गुरु स्वामी अध्यात्मानंद जी के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
अध्यात्म एवं योग के माध्यम से समाज में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को परम धाम में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2021
पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं ओलंपियन, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच श्री महाराज कृष्ण कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 8, 2021
जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री दो दिन में 6 लोगों की मौत पर ट्वीटर के जरिए शोक व्यक्त कर रहा है वहां के आकड़े छुपा कर कहाँ जा रहा है कि कोरोना कंट्रोल में है।