हिन्दुस्तान की जानी-मानी पत्रकार एवं गुजरात फाइल की लेखक राणा अय्यूब को सोशल मीडिया के जरिए लगातार बलत्कार एवं जान से मारने की धमकी मिल रही है।
पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्वीटर के माध्यम से धमकी देने वालों के स्क्रीन शाॅट शेयर करते हुए मुम्बई पुलिस से इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग भी की है।
राणा अय्यूब का कहना है कि यह धमकी मुझें पहली बार नही मिल रही है बल्कि इससे पहले भी मुझें कई बार जान से मारने एवं मेरे साथ गंदी हरकतें करने की धमकी मिल चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी पर भी कोई कार्रवाई नही की है।
पत्रकार राणा अय्यूब ने ट्विट करते हुए कहा है कि “मुझ पर पहले से ही एफआईआर हो चुकी हैं, क्या कोई राज्य पुलिस इन धमकी देने वालों की जांच कर सकती है।”
While we are on FIR’s, can ANY state police check this out @MumbaiPolice @Uppolice pic.twitter.com/Sho9Tl7VcF
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 21, 2021
राणा अय्यूब पर हाल ही में गाज़ियाबाद की घटना शेयर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग को कुछ नौजवान बेरहमी से पीट रहे है तथा उनकी दाढ़ी भी काट रहे है।
राणा अय्यूब के अनुसार “हर साल पुलिस द्वारा साइबर अपराध के मामलों को टाल दिया जाता है। मैं सबूत जमा करती हूं, अपना बयान देती हूं लेकिन एक भी व्यक्ति को ट्रैक नहीं किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि मुम्बई पुलिस इस बार सख्त कार्रवाई करेगा। अन्यथा कोई मतलब नहीं है।
I hope it is not the same drill. EVERY year the cyber crime is forwarded the case by you, i submit evidence, give my statement but not a single person is tracked down. I hope @Navimumpolice acts tough else there is no point
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 21, 2021