Journo Mirror
भारत

सपा नेता सरफ़राज़ सिद्दीक़ी ने मुलायम सिंह यादव को “भारत रत्न” देने की मांग की, बोले- पद्म विभूषण अपर्याप्त हैं

समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग तेज़ होती जा रहीं हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सपा नेता सरफ़राज़ सिद्दीक़ी ने मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग कर दी हैं।

सरफ़राज़ सिद्दीक़ी का कहना हैं कि, भारत के संविधान की प्रस्तावना मे “समाजवाद” के साथ देश को समता और सम्पन्नता के रास्ते पर ले जाने की परिकल्पना की गई है. जय प्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, के बाद देश मे नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव ने “समाजवाद” का ध्वज लेकर देश की राजनीति मे विशेष योगदान दिया।

कई बार उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री रहने के साथ साथ देश के रक्षा मंत्री रहकर राष्ट्र को शशक्त बनाने का काम किया, इसलिए भारत सरकार मुलायम सिंह यादव को “भारत रत्न” देकर उनके विशाल व्यक्तित्व को अलंकृत करने का काम करे।

सिद्दीक़ी ने आगे कहा कि, नेता जी को मरणोप्रांत “पद्म विभूषण” देना सरकार की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. हालाँकि नेता जी को जीवित रहते ही उनके अविस्मरणीय राष्ट्र हित मे दिए योगदान के लिए “भारत रत्न” से अलंकृत किया जाना चाहिय था, उन्होंने जीवन पर्यन्त समाजवादी मानसिकता के तहत सदैव किसान, मज़दूर, ग़रीब, नौजवान, छात्र सहित समाज की अंतिम पंक्ति के शोषित, वंचित, पीड़ित व्यक्ति की आवाज़ उठाने का काम किया।

नेता जी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा सबको साथ लेकर चलने की प्रथा को मज़बूत किया, भाजपा और कांग्रेस जैसे विरोधी दलो के नेता भी मुलायम सिंह यादव का ह्रदय से सम्मान करते थे।

नेता जी ने रक्षा मंत्री रहते देश की सेना को मज़बूत करने का काम किया, आज शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर यदि पूरे सम्मान के साथ उसके घर गाँव पहुँचता है तो इसका श्रेय भी नेता जी को ही जाता है।

Related posts

Leave a Comment