सूत्र: गुजरात में 2 दिन से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सोशल मीडिया पर पलायन से संबंधित वीडियो वायरल
वायरल विडियो के अनुसार, पिराना गांव के मुस्लिमों ने सुरक्षा को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया

गुजरता में काफ़ी दिनों से हालात खराब हो रहें हैं तथा सोशल मिडिया पर पलायन से संबंधित विडियो भी जमकर वॉयरल हो रहीं है।
वायरल विडियो में बताया जा रहा हैं कि, अहमदाबाद के पिराना गांव में RSS, VHP के लोगों द्वारा मुस्लिमों के घरों पर हमला किया है, और दरगाह को भी तोड़ा गया है. जिसके कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों में दहशत हैं।
ट्वीटर पर शाहीन खान ने 30 जनवरी को लिखा था कि “गुजरात के मुसलमानो से खास गुज़ारिश है की अपनी बीवी बच्चों के साथ बुरखा, दाढ़ी, टोपी पहने हुए हो तो होशियार रहे कभी भी कहीं भी निर्दोष के साथ कुछ भी हो सकता है. 2 दिन से माहौल बोहोत खराब है कभी भी कुछ भी हो सकता है मुसलमानो को मारकर गोधरा कांड जैसा बड़ा कांड करने की फिराक मे है।”
गुजरात के मुसलमानो से खास गुज़ारिश है की अपनी बीवी बच्चों के साथ बुरखा,दाढ़ी टोपी पहने हुए हो तो होशियार रहे कभी भी कहीं भी निर्दोष के साथ कुछ भी हो सकता है 2 दिन से माहौल बोहोत खराब है कभी भी कुछ भी हो सकता है मुसलमानो को मारकर गोधरा कांड जैसा बड़ा कांड करने की फिराक मे है
— Shahin khan ( شـــ☆ــــــاہیـــن خــــــان) (@Khangirl__123) January 30, 2022
इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ विडियो भी वायरल हुई जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग पलायन करने की बात कह रहें हैं।
रूबीना अफाक़ ने ट्वीटर पर एक विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “अहमदाबाद के पिराना गांव का मामला है, जहां उन गांव के मुस्लिमों का आरोप है कि RSS, VHP के आतंकी द्वारा उनके घरों पर हमला किया है, और दरगाह को भी तोड़ा जा रहा है. इसलिए गांव के लोग घरों से निकलकर कलेक्टर कार्यालय की ओर चल रहें है। गुजरात में लगातार मुसलमानों पर हमले हो रहें है।”
अहमदाबाद के पिराना गांव का मामला है, जहां उन गांव के मुस्लिमों का आरोप है कि RSS, VHP के आतंकी द्वारा उनके घरों पर हमला किया है, और दरगाह को भी तोड़ा जा रहा है. इसलिए गांव के लोग घरों से निकलकर कलेक्टर कार्यालय की ओर चल रहें है। गुजरात में लगातार मुसलमानों पर हमले हो रहें है। pic.twitter.com/LZNseRwfjh
— Rubina Afaque (@RubinaAfaqueIND) January 30, 2022
रूबीना अफाक़ ने एक अन्य विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “मुसलमान कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं।
मुसलमान कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं, व्यक्ति का कहना है कि वे अपना घर छोड़ कर कहीं और पलायन कर गए हैं। pic.twitter.com/BF0E792Yf0
— Rubina Afaque (@RubinaAfaqueIND) January 30, 2022