Journo Mirror
भारत

मॉब लीनचिंग:- मेवात में ‘आसिफ’ की भीड़ द्वारा बेरहमी से हत्या, 30-35 लोगों ने किया था हमला

मौजूदा समय में देश केवल कोरोना वायरस से ही परेशान नहीं है बल्कि नफरत के वायरस से भी परेशान है। आरएसएस और भाजपा द्वारा लंबे समय से देश के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति फैलाए जा रहे नफरत का परिणाम 2014 के बाद से दिखने लगा है।

तबरेज़ अंसारी, अखलाक, पहलू खान, मिनहाज अंसारी और नजीब समेत हज़ारों मुसलमान इस नफरत का शिकार हो चुके हैं।

इस बार हरियाणा के मेवात ज़िले के गांव खेड़ा के रहने वाले आसिफ इस नफरत का शिकार हुआ है। 25 वर्षीया आसिफ पर 25 से 30 लोगों की हिंदुत्व भीड़ ने लाठी डंडों से हमला किया। आसिफ बुरी तरह घायल हो गए। फिर भीड़ में से किसी ने गोली मारकर आसिफ की जान ले ली।

आसिफ के साथ उसका बड़ा भाई भी था। वो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। उसके भाई ने बताया कि वे लोग दवाई लेने बाजार गए थे तभी रास्ते में भीड़ ने दोनों को घेर लिया और बुरी तरह मारा पीटा।

आसिफ के भाई ने भीड़ में महेंद्र और अन्नू नाम के दो बदमाशों की पहचान की है। उसने बताया कि उनकी उनलोगों से किसी भी तरह की कोई आपसी रंजिश नहीं थी। ऐसे में ये मामला पूरी तरह से साम्प्रदायिक हिंसा का मामला लगता है।

इस मामले में अब तक प्रशासन की तरफ से न कोई एक्शन लेने की सूचना है और न ही प्रशासन का कोई बयान आया है।

Related posts

Leave a Comment