Journo Mirror
भारत

7 अक्टूबर के बाद से ब्रिटेन में मुस्लिम विरोधी हेट क्राइम में तेज़ी से हुई वृद्धि, अब तक 2,000 से अधिक घटनाएं सामने आईं

अपराधिक घटनाओं की निगरानी करने वाली एक एजेंसी ने ब्रिटेन में बढ़ती मुस्लिम विरोधी घटनाओं को लेकर ताज़ा आकड़ें ज़ारी किए हैं, जो काफी चिंताजनक हैं।

रिर्पोट में बताया गया है कि, 7 अक्टूबर ( इजराइल और फिलिस्तीन जंग) के बाद से यूनाइटेड किंगडम में मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों में तेज़ी से वृद्धि देखी गईं है, जानकारी के मुताबिक़, अब तक 2,000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं।

2011 से ब्रिटेन में घृणा अपराधों का दस्तावेजीकरण करने वाली संस्था MAMA के अनुसार, पिछले चार महीने की अवधि में हेट क्राइम की सबसे अधिक घटनाएं दर्ज की गईं हैं. यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 335% की वृद्धि दर्शाती है।

MAMA की रिपोर्ट के मुताबिक़ 7 अक्टूबर से अब तक अपमानजनक आचरण की 535 घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया है, जिनमें 77 धमकियां, 83 हमले, 79 बर्बरता के कार्य, 69 भेदभाव के मामले, 39 नफरत फैलाने वाले भाषण और मुस्लिम विरोधी साहित्य के 19 उदाहरण शामिल हैं. इनमें से 65% से अधिक घटनाएं महिलाओं पर निशाना बनाकर की गई हैं।

MAMA के निदेशक इमान अट्टा का कहना है कि हम इसराइल और गाजा युद्ध के कारण ब्रिटेन में घृणा अपराधों और सामाजिक एकजुटता पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में गहराई से चिंतित हैं।

Related posts

Leave a Comment