Journo Mirror
भारत

कुवैत के सांसदों ने अपने देश में BJP नेताओं की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की, बोले- हम भारत में मुस्लिम लड़कियों को प्रताड़ित होते हुए नहीं देख सकते

हिंदुस्तान में मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ़ हो रहीं प्रताड़ना के विरुद्ध कुवैत के सांसदों ने किया इज़हार ए गुस्सा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी।

कुवैत के सांसदों ने पत्र लिखकर अपने देश में बीजेपी नेताओं एवं सदस्यों पर रोक लगाने की मांग की हैं।

कुवैत के सांसदों द्वारा लिखे पत्र को अल हमामी मजबल श्रीका ने साझा करते हुए बताया कि “शक्तिशाली कुवैती सांसदों के एक समूह ने सरकार से मांग की है कि कुवैत में भारत की सत्तारूढ़ भाजपा के किसी भी सदस्य के प्रवेश पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम लड़कियों को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित होते हुए नहीं देख सकते. उम्मा के एकजुट होने का समय।”

मुस्लिम आवाज़ ने भी इस पत्र को ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया हैं कि “BJP सदस्यों की कुवैत में प्रवेश रोक लगाने की तैयारी, कुवैती उद्योगपति की एक समहू ने कुवैत सरकार से BJP सदस्यों की कुवैत में प्रवेश रोक लगाने की मांग की है।

आपको बता दें कि कुवैत के सांसदों ने यह मांग इसलिए कि हैं क्योंकि भारत में हिजाब पहनने को लेकर मुस्लिम लड़कियों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment