कश्मीर में बीते दिनों एक मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगवाने वाले सैनिकों के ख़िलाफ़ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यवाही की हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के जदूरा गांव के लोगों का आरोप था कि बीते शुक्रवार की रात को एक मेजर की अगुवाई में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवान मस्जिद में घुस गए।
सैनिकों ने मस्जिद में मौजूद लोगों को जबरन ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ा एतराज़ जताया था।
इसके अलावा स्थानीय नेताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषी सैनिकों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक़, सेना के अधिकारियों ने इस घटना पर स्थानीयों लोगों से माफ़ी मांगी है तथा घटना में कथित तौर से जुड़े मेजर को भी ड्यूटी से हटा दिया हैं।