Journo Mirror
भारत

बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में मिली जमानत, कोर्ट ने तुरंत रिहा करने का आदेश दिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कोर्ट ने बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दी बड़ी राहत।

मऊ ज़िले की MP-MLA कोर्ट ने अपराध संख्या 891 सन 2010 एसटी नंबर 2/12 में जमानत का आदेश सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया हैं।

मुख्तार अंसारी 09 सितंबर 2011 से जेल में बंद है जबकि इस मामले में अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है. इसलिए कोर्ट ने कहा, मुख्तार अंसारी को अब जेल में रखना वैधानिक नहीं हैं।

आपको बता दें कि, मुख्तार अंसारी पर अभी दो गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे लंबित हैं जिन पर फैसला आना बाकी है, इसलिए मुख्तार अंसारी का अभी जेल से बाहर आना मुश्किल हैं।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन के अनुसार “बांदा जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर ऐक्ट मामले में मऊ जिले के MP-MLA कोर्ट से मिली ज़मानत, कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को फौरन रिहा करने के आदेश दिए हैं। हालांकि उनका बाहर आना मुश्किल है क्योंकि अभी कई मामले लंबित हैं।”

Related posts

Leave a Comment